मनासा। शनिवार को मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी को सूचना मिली कि हाड़ी पिपलिया के पास एक कुएं में किसी व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मनासा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शव की पहचान के लिए पुलिस ने विभिन्न थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मृतक की फोटो जारी की। रविवार को मृतक की पहचान मिथुन पिता मौकाम पारदी, उम्र 30 वर्ष, निवासी कनावटी थाना नीमच कैंट, हाल मुकाम भादवामाता के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से लापता था और पन्नी बीनने का काम करता था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति की मौत हत्या है या आत्महत्याकृइसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।