शाजापुर। चौकी गुलाना, थाना सलसलाई पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़कर 6 कट्टी (180 किलो) राईडा (सरसों) चुराने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराई गई सरसों बेचकर प्राप्त किए गए 4,000 रुपये बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 मार्च 2025 को फरियादी भारतसिंह राजपूत निवासी ग्राम धतुरिया ने चौकी गुलाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने दिनांक 25 फरवरी 2025 को अपने घर के पास स्थित गोदाम में इस वर्ष की राईडा (सरसों) की फसल रखी थी। कुल 10 कट्टियों में करीब 35-35 किलो सरसों भरी हुई थी। दिनांक 03 मार्च की रात 8 बजे तक सभी कट्टियां सुरक्षित थीं, लेकिन अगले दिन सुबह 11 बजे जब वह गोदाम पहुंचे तो पाया कि गोदाम का ताला टूटा हुआ था और उसमें से 6 कट्टियां, जिनकी अनुमानित कीमत 15,000 रुपये है, गायब थीं। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल तथा एसडीओपी बैरछा त्रिलोकचंद पवार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक जनकसिंह रावत द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक रामदयाल बैरागी, आरक्षक धनपाल राजपूत एवं आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह उमठ शामिल थे।
जांच के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फरियादी के यहां पूर्व में कार्य कर चुका संदेही एलकार सिंह पिता भेरूसिंह राजपूत (आयु 36 वर्ष, निवासी ग्राम धतुरिया) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने दिनांक 03-04 मार्च 2025 की रात फरियादी के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने चुराई गई सरसों को खुदरा बाजार में बेचने की बात भी कबूली। पुलिस ने दिनांक 15 जून 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी के रुपये में से 4,000 रुपये बरामद किए।
पुलिस आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है। इस सफलता में निरीक्षक जनकसिंह रावत, उप निरीक्षक रामदयाल बैरागी, आरक्षक धनपाल राजपूत और आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह उमठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।