नीमच। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु प्रदेशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीरन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 102 किलोग्राम डोडाचूरा मादक पदार्थ के साथ एक वेन्यू कार को जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक कविता चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना जीरन प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जून 2025 को रात्रि के समय जीरन पुलिस द्वारा हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक वेन्यू कार (क्रमांक GJ 18 EA 5414) का चालक पुलिस नाकाबंदी तोड़कर तेजी से भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने पीछा कर वाहन को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे छह प्लास्टिक के कट्टों में कुल 102 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है, वहीं जब्त वेन्यू कार की कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 17 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण-
सोहनलाल पिता हरिराम विश्नोई उम्र: 32 वर्ष निवासी भाटीप पमाना, थाना करला, जिला जालोद (राजस्थान)
सराहनीय कार्य-
इस कार्रवाई में थाना जीरन प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।