नीमच। बीती शाम नीमच के समीप ग्रीन होटल के सामने हुए एक भीषण सड़क हादसे में रतलाम जिले के पलसोडी गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल पिता नागू महिड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। अनिल अपने दोस्त मुकेश के साथ आस्था के धाम सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी काल बनकर आए एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को बेरहमी से कुचल दिया।
यह हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार अनिल को मौके पर ही गंभीर चोटें आईं और उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। नीमच सिटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि अनिल और मुकेश अपने गांव से सांवलिया जी के लिए निकले थे। हादसे के बाद अनिल के शव को नीमच के जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस खबर से पलसोडी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।