नीमच। सल्फास खाने की एक खौफनाक वारदात में प्रतापगढ़ जिले के बरड़िया गांव का 22 वर्षीय रोहित पाटीदार काल का ग्रास बन गया। बीती रात उसने सल्फास जैसा घातक ज़हर निगल लिया और आज सुबह नीमच के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक रोहित ने कल बरड़िया में अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीले पदार्थ का सेवन किया था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जीरन अस्पताल पहुँचाया, लेकिन सुबह होते-होते उसे नीमच के जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ मौत ने उसे अपनी आगोश में ले लिया। नीमच पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सल्फास के सेवन का का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि अज्ञात कारण क्या थे, जिसकी जांच अब राजस्थान पुलिस करेगी।