नीमच। जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले गांव चपलाना के 56 वर्षीय व्यक्ति ने कीटनाशक दवाई खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक व्यक्ति का नाम ओमप्रकाश पिता नानूराम नागदा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश को कीटनाशक पदार्थ के सेवन के बाद मनासा अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मनासा से नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान ओमप्रकाश नागदा की मौत हो गई। पुलिस द्वारा आज सुबह मृतक के शव का परीक्षण कराया गया।