पिपलियामंडी। पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव द्वारा एक महिला के खिलाफ हनीट्रैप के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने नगर, आसपास के गांवों सहित नीमच जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूले हैं।
महिला की इन हरकतों से परेशान होकर पीड़ित पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच कर चौकी प्रभारी ने मामला दर्ज किया। प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उसके निवास पर दबिश दी है। पुलिस का कहना है कि महिला को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।