नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना बघाना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने वर्ष 2020 के एनडीपीएस एक्ट के अपराध क्रमांक 168/2020 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट व धारा 173(8) जाफो के तहत उद्घोषित 5000 रुपये के इनामी फरार आरोपी नितेश आंजना पिता मोहनलाल आंजना (उम्र 27 वर्ष), निवासी केसुंदा, थाना छोटीसादड़ी, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को ग्राम केसुंदा से गिरफ्तार किया। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, सउनि कैलाश सोलंकी, प्रआर मनोज ओझा, प्रआर कैलाश चौधरी, आरक्षक राहुल चंदेल, सुनिल भट्ट, ओमप्रकाश पारगी, ओमप्रकाश यादव, मआर शिवांगी गोंड तथा साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।