मंदसौर। नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ एक कॉन्स्टेबल हनी ट्रैप का शिकार हो गया। पीड़ित कॉन्स्टेबल गोपाल मालवीय ने पिपलिया मंडी चौकी में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला रंजू तिवारी और उसके पति हरीश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉन्स्टेबल के अनुसार, वह रंजू को डेढ़ साल से जानता था। 16 जनवरी को महिला ने उसे घर बुलाया, यह कहकर कि उसका पति शराब पीकर मारता है, उसे समझाने आओ। जब वह घर पहुंचा, तो महिला के पति ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 1.70 लाख रुपए वसूल लिए। इसमें से 1 लाख नकद और 70 हजार रुपए यूपीआई से दिए गए। पीड़ित ने इस दौरान एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
कॉन्स्टेबल ने 31 मई को थाने में शिकायत की। जांच में सामने आया कि महिला पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। उसके मोबाइल से कई बैंक ट्रांजेक्शन मिले हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि और कितने लोगों को इस गिरोह ने शिकार बनाया है। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।