खरगोन। जिले के थाना मण्डलेश्वर पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति काले रंग की लाल पट्टे वाली बिना नंबर की अपाचे मोटर साईकिल पर आगे की तरफ एक काले रंग का बैग रख कर जिसमे अवैध गाँजा भरा हुआ है महेश्वर ढापला रोड तरफ आने वाला है।
मुखबिर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना मण्डलेश्वर से पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर ग्राम ढापला रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रवाना होकर वहां से गुजरने वाली मोटर साइकिलों पर नजर रखी गई थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार एक बिना नंबर की अपाचे मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका।
रोके गए व्यक्ति से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम बाल अपचारी होना बताया, बाल अपचारी के पास रखा एक काले रंग के बैग चेक करने पर उसमे पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस टीम के द्वारा बाल पुलिस टीम ने मौके पर से बाल अपचारी के कब्जे से कुल आठ किलो चार सो ग्राम गांजा कीमत लगभग एक लाख छब्बीस, हज़ार रूपए व अवैध गांजे के परिवहन में उपयोग की जा रही अपाचे मोटर साइकल कीमती लगभग अस्सी,हजार- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व आरोपी बाल अपचारी के विरुद्ध थाना मण्डलेश्वर पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाहि मे एसडीओपी मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन थाना प्रभारी दीपक यादव साहित मंडलेश्वर पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।