नीमच जिले के जीरन में गांधीनगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति ने बीती मध्य रात्रि फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृत व्यक्ति का नाम पुखराज पिता मोहनलाल राठौर जाति तेली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुखराज राठौर अपने घर में छत पर लगी बल्ली से फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। वह घर में अकेला ही था। जब उसकी पत्नी दूध की बाल्टी लेकर उस जगह पर पहुंची तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। यह माजरा देखकर पत्नी के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुखराज के शव को नीमच के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां आज सुबह पुखराज के शव को परीक्षण कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह राजी खुशी बोवनी करके शाम को घर लौटा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।