पिपलियामंडी। नगर के प्रसिद्ध तुरंत बालाजी मंदिर में कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी की वारदात का खुलासा पिपलियामंडी पुलिस चौकी ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है। मंदिर समिति एवं स्थानीय रहवासियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान देर रात एक संदिग्ध युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ। उसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।
यह घटना पिपलियामंडी चौकी क्षेत्र के खात्याखेड़ी मार्ग स्थित तुरंत बालाजी मंदिर की है, जहां श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है। पुलिस की तत्परता एवं तकनीकी सहायता से हुई इस कार्रवाई की स्थानीय रहवासियों और मंदिर समिति ने सराहना की है।