गांधी सागर। थाना गांधी सागर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांधी सागर डैम के नीचे आत्महत्या का प्रयास कर रहा है। युवक की पहचान भेरूलाल सेन निवासी माधव सिंह डाबला के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही डायल- 100 वाहन में सवार स्टाफ बहादुर सिंह चंद्रावत, विशाल यादव, आरक्षक जतिन दीक्षित और पायलट लोकेंद्र पारीक तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को बाहर निकाला और गंभीर स्थिति में उसे भानपुरा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। समय रहते की गई पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बचाई जा सकी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।