शामगढ़। बीती देर शाम नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की चार पहिया वाहन पर दाहोद-रतलाम 8 लेन हाईवे पर थांदला के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा पथराव किया गया। बदमाशों ने इतनी तेज़ी से पत्थर फेंके कि वाहन का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि व्यापारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को नहीं रोका और घटनास्थल से तुरंत आगे बढ़ गए, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना के बाद व्यापारी द्वारा इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने रतलाम एवं थांदला पुलिस से मांग की है कि 8 लेन हाईवे पर विशेषकर शाम के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
साथ ही हाईवे पर यात्रा कर रहे लोगों से अपील की गई है कि वे रात के समय विशेष सतर्कता बरतें और यदि संभव हो तो रतलाम के आगे की यात्रा दिन के समय ही करें।