खरगोन। जिले के थाना मण्डलेश्वर पर सोमवार को मुखबिर ने सूचित किया की लाल रंग की बाईक पर दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर चोली से मंडलेश्वर, की और आ रहें हे सूचना पर पुलीस टीम गठित कर बताए गाए स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची वही थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम को एक लाल काले रंग की मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति दिखाई दिये जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका। रोके गए व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपने नाम सुरेश पिता भादरसिंह गोयल निवासी हाथी दगड थाना कर ही एवं गणपत पिता रमेश गोयल निवासी ग्राम हाथी दगड थाना करही का होना बताया, पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल पर बीच मे रखी हुई प्लास्टिक की बोरी चेक करने पर उसमे पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस टीम ने मौके पर दोनों आरोपी सुरेश व गणपत के कब्जे से कुल सात किलो सात सो ग्राम गांजा कीमत लगभग एक लाख पंद्रह हज़ार व अवैध गांजे के परिवहन में उपयोग की जा रही पैशन प्रो मोटर साइकल कीमती लगभग पंद्रह-हज़ार रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना मण्डलेश्वर पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही, मे एसडीओपी मनोहर, सिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंडलेश्वर, सहित थाना मंडलेश्वर पुलीस टीम का योगदान रहा।