रतलाम। थाना नामली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध मादक पदार्थ 510 ग्राम एमडीएमए और 1 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि 25 जून को मुखबिर की सूचना पर महू-नीमच हाईवे पर भेंसासरी माताजी मंदिर फंटा के पास एक कार सवार मंदसौर निवासी प्रहलाद सिंह को पकड़ा। तलाशी लेने पर 510 ग्राम एमडीएमए जिसकी कीमत 50 लाख रुपए और 1 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा जिसकी कीमत 15 हजार रुपए अनुमानित है, जब्त किया गया। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से कार, आईफोन, 600 रुपए नकद जब्त किए गए। वही आरोपी से अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं डोडाचुरा लाने-ले जाने के संबंध में पुछताछ तथा आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं।