सरसी। ग्राम सरसी में सोमवार रात भाजपा विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ के साथ मारपीट की गई। लेन-देन के कारण विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने भाजपा नेता व विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कन्हैयालाल धाकड़ ने बताया की वह मनोहर खारोल और मुकेश धाकड़ अलग-अलग वाहन से जावरा से गांव लौट रहे थे। रास्ते में मुकेश ने फोन कर मुझे बताया कि सरसी निवासी आरोपित विनोद और आरोपित शहजाद ने रोककर रुपये मांगने शुरू कर दिए। मैंने आरोपितों से रुपये मांगने का कारण पूछा तो वे नाराज हो गए और विवाद करने लगे, तो मैं अपने घर चला गया। आरोपितों ने फोन कर मुझे व मुकेश को बस स्टैंड बुलाया और गाली-गलौज करतेहुए शहजाद व विनोद ने मारपीट शुरू कर दी।
घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में सरसी चौकी पहुंचे और आरोपितों पर अवैध वसूली, आनलाइन सट्टा, ब्याज वसूली और आम जनता को धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद रतलाम में एसपी अमित कुमार को भी अवगत कराया। एसपी ने जांच अधिकारी विक्रम सिंह चौहान को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह दादू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. हेमराज हाड़ा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनिल अजमेरा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र काकाणी, सरपंच जगदीश धाकड़, बनेसिंह खजुरिया, मनोहर राठौड़, खेमराज, बबलू, मुकेश, लाला, नीति राज सिंह, रामलाल टेलर सहित बड़ी संख्या में भाजपा और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।