सरवानियां महाराज। पुलिस चौकी सरवानियां महाराज अंतर्गत ग्राम मोड़ी में बुधवार शाम पिंटू उर्फ विश्वराज सिंह सिसोदिया (41), पुत्र मेहताब सिंह सिसोदिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जैसे ही गांव में मौत की खबर फैली, मृतक के निवास स्थान पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्याम कुमावत, पुष्कर नागदा एवं गोपाल पाटीदार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर मर्ग कायम किया। मृतक के शव का मौके पर पंचनामा तैयार कर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौत के कारणों की जांच जारी है। फिलहाल मृत्यु को लेकर कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।