मंदसौर। पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव एवं उनकी टीम कों एक और सफलता मिली है। तीन चोरी की बाईक के साथ नाहारगढ़ थाना क्षेत्र का एक युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पल्सर जैसी लक्ज़री, स्टाइलिश बाइक चोरी के साथ-साथ स्प्लेंडर सीडीडॉन जैसी कई बाइकों को की चोरी कर चुका है। वह मजदूरी करने के नाम पर नगर में घुम कर रेकी करता था और मौका देख चोरी की वारदात कों अंजाम देता था। गिरफ्तार युवक कों आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।