मंदसौर। पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अभिषेक आनन्द द्वारा सभी थानों को अधिक से अधिक संपत्ती संबंधि अपराधो में प्रभावी कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में चलाये गये अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ नरेन्द्र सौलंकी के निर्देशन मे थाना पिपलियामंडी पुलिस द्वारा वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जाकर 03 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 26.06.2025 को फरियादी इंदर सिंह पिता भुरालाल बंजारा निवासी पोखरदा थाना
मनासा द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई की उसके स्वामीत्व वाली टीवीएस कंपनी की स्पोर्ट मोटर साइकिल एमपी 44 एमएम 1370 एक्सीस बैंक के पास गुडभेली रोड पिपलियामंडी पर खडी थी जो अज्ञात चोर चुरा कर ले गया उक्त सुचना पर थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 202/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात से ही थाना पिपलियामंडी पुलिस पतारसी हेतु मुखबिरो को सक्रिय किया गया तथा लगातार प्रयत्न करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर तकनीकी सहायता भी ली गयी।
दिनांक 26.06.2025 को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की होली क्रास पिपलियामंडी के पिछे एक संदिग्ध व्यक्ति जो मोटर साइकल को हाथ से धक्का देकर ले जा रहा है। जिस पर पिपलियामंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को होली क्रास स्कुल के पिछे जाता दिखा जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल छोडकर भागने लगा जिसे उपस्थित फोर्स की मदद से पकडकर मोटरसाइकल के बारे मे पुछताछ करते उसने बताया की यह मोटरसाइकल मेरे द्वारा बैंक के सामने गुडभेली रोड से रात्री मे चुरायी थी बाद चोरी गयी मोटर साइकिल जप्त कर पुछ व पुछताछ के दोरान पुर्व में अन्य क्षेत्रो से चोरी की गयी अन्य 02 मोटर सायकल जो दोराने अनुसंधा के विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्रकरण मे अनुसधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी -1. कमल पिता रामेश्वर भील उम्र 25 साल निवासी रुपनी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर (म.प्र.)
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही में इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि नितीन कुमावत, उनि धर्मेश यादव, प्रधान आर 594 राजवीर सिंह, आर 697 वाजीद खान, आर 890 पवन पाटीदार, आर चालक 752 आर चालक सुन्दर सिंह की सराहनिय भूमिका रही।