मनासा। शनिवार सुबह अरनिया माली के ग्रामीणों ने मोटर केबल चोरी करने वाले एक चोर को केबल बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार बीते कुछ दिनों से ग्राम अरनिया माली, बामणी, लूमडी, लसूड़ी हाडा और आसपास ग्रामीण क्षेत्र में लगातार मोटर चोरी ,केबल चोरी, मंदिर से दान पेटी चोरी जैसी घटनाएं हो रही थी। परेशान ग्रामीणों ने निगरानी करना शुरू कर दी थी वही शनिवार सुबह 11 बजे करीब मोटर केबल चोरी कर बेचते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद मनासा पुलिस के हवाले कर दिया।वही ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन भी थाना प्रभारी को दिया।पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ के दौरान अपना नाम मुकेश पिता शोभाराम बलाई निवासी अरनिया माली बताया ।वही अन्य साथियों के नाम भी बताए जिसपर पुलिस ने अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।वही मनासा थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद डॉ शाम 5 बजे करीब चोरी का सामना खरीदने वाले व्यापारी को भी पकड़ा हे जिसे पकड़ कर थाने ले गई है। हालांकि मनासा थाना पुलिस मामले में पकड़े गए चोर ओर व्यापारी से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही है।पकड़े गए चोर ने बीते दिनों गांव के ही मंदिर से दानपेटी तोड़ नगर रुपए चोरी करना साथ ही कई ओर चोरी करना भी कबूल किया है।