चित्तौड़गढ़। जिले की निकुम्भ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कलंदर खेड़ा में एक संदिग्ध मकान पर छापा मारकर 198 किलो 300 ग्राम अवैध चन्दन जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को निकुम्भ थाना क्षेत्र के कलंदर खेड़ा में एक संदिग्ध मकान में अवैध चंदन होने की सूचना मिली। जिस पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना निकुम्भ रामसिंह उ.नि. के निर्देश पर एएसआई असराम व पुलिस जाप्ता ने डीएसटी टीम की सूचना पर ग्राम कलन्दरखेडा में किराए से रह रहे सलीम पुत्र भवर खा उर्फ भमरू खा के मकान पर छापा मारा, जिसमें अवैध चन्दन की गीली लकडी पडी हुई मिली जो छोटे छोटे टुकडो में कार्टुन में पैक कर बारदान की बोरी सहित प्लास्टिक के कटटो में भरा हुआ मिला। उक्त 198 किलो 300 ग्राम अवैध चन्दन की लकडियो से भरे 05 कटटे जब्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरोपी सलीम पुत्र भवर खा उर्फ भमरू खा निवासी भागल थाना बडीसादडी हाल किरायेदार कलन्दर खेडा पुलिस थाना निकुंम्भ की तलाश जारी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
थानाधिकारी निकुम्भ रामसिंह उनि, एएसआई असराम व भागीरथ राम, कानि. कमलेश, सोहन व प्रहलाद।
डीएसटी टीम-
हैडकानि. राधेश्याम, भूपेन्द्र सिंह, कानि. मुनेन्द्र सिंह (विशेष भूमिका), राजदीप सिह, विजयसिंह, दीपक कुमार व विक्रम।