नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नीमच सिटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 40 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया और नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास पटेल व टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में डोडाचूरा लेकर मंदसौर से राजस्थान की ओर जा रहा है।
सूचना के आधार पर भाटखेड़ा फंटा फोरलेन चौराहा पर घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी के दौरान 40 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया गया। आरोपी नरेश पिता किशनाराम विश्नोई, निवासी सोमरडी, सेदवा, बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीमच सिटी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जप्त सामग्री-
- 40 किलो अवैध डोडाचूरा (कीमत 80,000 लगभग)
- मारुति स्विफ्ट कार (कीमत 4 लाख)