मनासा। रविवार देर शाम करीब 7 बजे लोडकिया बस स्टैंड पर एक ट्रक चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए चालक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारेलिया निवासी भगतराम रावत (उम्र लगभग 55 वर्ष) अपनी बाइक से लोडकिया बस स्टैंड क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान मनासा-मंदसौर रोड पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि भगतराम रावत सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल को तत्काल शासकीय अस्पताल मनासा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।