खरगोन। शहर की झुग्गी बस्तियों में कच्ची शराब की हो रही तस्करी मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान औरंगपुरा, रहिमपुरा क्षेत्र में लगातार कच्ची शराब सप्लाय कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि शहर के कसरावद रोड़ से आ रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाईक क्रमांक एमपी 11 एनए 9037 पर सवार दो युवको को रोका गया। युवकों ने अपना नाम पप्पु रामदास बामने और पप्पु पिता टोलिया दोनों निवासी पोखर थाना बलकवाड़ा बताया। दोनों से 57 लीटर 700 मिली शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसी तरह जुलवानिया रोड सुतमिल के सामने बाईक क्रमांक एमपी 10 झेडई 8835 को रोका गया। बाईक सवार युवकों के पास बाईक पर एक 40 लीटर का ड्रम था, जिसकी जांच करने पर उसमें हाथ भट्टी शराब पाई गई। दोनों से 57.5 लीटर शराब एवं बाईक जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।