नीमच। शहर में बीती रात जायसवाल समाज के आराध्य देव श्री राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन देव धाम मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। चोरों ने मंदिर से चंदन और बेर के कीमती पेड़ काटने की हिमाकत की।
बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर पर सवार अज्ञात शख्स ने शाम करीब 6 बजे दो चंदन और दो बेर के पेड़ काट डाले और उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर फरार होने की फिराक में था। लेकिन चोरों की किस्मत खराब थी। इस दौरान मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच गए। अपनी चोरी पकड़ी जाती देख चोर घबरा गया और ट्रैक्टर व कटे हुए पेड़ वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इस वारदात से जायसवाल समाज में भारी आक्रोश है। समाजजनों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि वन विभाग ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये उनका मामला नहीं है, वहीं पुलिस भी देर रात तक मौके पर नहीं पहुंची।
समाजजनों का कहना है कि ये पहली बार नहीं है, पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। चंदन जैसे कीमती पेड़ों की चोरी का प्रयास बेहद चिंताजनक है। अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो ऐसे चोरों के हौसले और बुलंद होंगे और ये सिलसिला जारी रहेगा।