सतवास। खिरोदा गांव में मोबाइल टावर से चोरी गई बैटरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सतवास पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 बैटरियां और एक कार जब्त की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कादिर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 जून को खिरोदा के मोबाइल टावर से करीब 2 लाख की अमरराजा कंपनी की बैटरियां चोरी हो गई थीं।देवास एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देशन में थाना प्रभारी बी.डी. बीरा और सब इंस्पेक्टर विजय जाट के नेतृत्व में बनाई टीम ने कार्रवाई करते हुए आपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगाए गए 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जहा पुलिस ने हरदा के अफजल खान और सुखराम मालवीय को गिरफ्तार कर 6 लाख कीमत की बैटरियां और सफेद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई।सब इंस्पेक्टर विजय जाट ने बताया कि अफजल पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।