छतरपुर। नौगांव थाने के कैफेटेरिया इलाके की घटना संदिग्ध हालत मे नवविवाहिता की मौत परिजनो ने लगाये ससुराल पक्ष पति, सास ससुर और जेठ पर पीट पीटकर हत्या कर फांसी पर टांगने के आरोप, मृतिका सात महीने की थी गर्भवती, परिजनो का आरोप तीन साल से शादी के बाद ससुराल पक्ष कर रहा था।
मृतिका को प्रताडित, मृतिका के शरीर मे पाये गये चोट के निशान, मृतिका के परिजनो के हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराया। नौगांव एसडीओपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनो के बयान के आधार पर किया जायेगा मामला दर्ज।