चीताखेड़ा। जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम केरी में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात में नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाया। दशरथ सिंह तोमर के घर का मुख्य लोहे का गेट एक स्कॉर्पियो वाहन से टक्कर मारकर तोड़ा गया और बदमाशों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बदमाशों ने इस हरकत को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया।
सीसीटीवी कैमरे को बनाया निशाना-
हमले की शुरुआत में बदमाशों ने घर की दीवारों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर फायरिंग की, लेकिन उनकी गोलियां कैमरों को नुकसान नहीं पहुंचा सकीं। गोलियां दीवारों में लगने से प्लास्टर जरूर उखड़ गया।
पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट-
घटना की जानकारी मिलते ही दशरथ सिंह तोमर ने जीरन थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस अज्ञात नकाबपोश बदमाशों की पहचान और हमले के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य सुरागों के आधार पर जांच में लगी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमले के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।