सरवानियां महाराज। समीपवर्ती ग्राम पंचायत बांगरेड में रात्रि में मगरमच्छ आने से रहवासियों में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ आने की खबर वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग के जवान सुबह आए। ग्राम वासियों ने दर्जी मोहल्ले में आए मगरमच्छ को पकड़कर बांध दिया और सुबह वन विभाग की टीम को सुपूर्द कर दिया। इसी प्रकार आज सुबह फिर से एक मगरमच्छ खाकर देव मंदिर के पास वाले मोहल्ले में आने की खबर है।