गरोठ। बोलिया-नगर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला जब रविवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिवालय समिति के तत्वावधान में कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। नगरवासियों और शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच चौमुखी महादेव की शोभायात्रा नगर भ्रमण को निकली, जिससे संपूर्ण वातावरण ष्जय भोलेनाथष् के जयकारों से गूंज उठा।
सुबह नदी कंठाली के समीप स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर में क्षेत्रीय विधायक चंदरसिंह सिसोदिया द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन, रुद्राभिषेक व महाआरती की गई। इसके पश्चात शिवभक्तों ने कंठाली नदी से पवित्र जल भरकर कंधों पर कांवड़ उठाई और नगर भ्रमण के लिए यात्रा प्रारंभ की। बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच पूरे नगर में आस्था और उल्लास का वातावरण रहा।
शिवालय समिति अध्यक्ष कांतिलाल यति ने बताया कि यात्रा में युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में समिति सदस्यों सहित नगर के युवाओं ने भी सहयोग दिया। कावड यात्रियों का राजस्थान के ग्राम पंचायत सिलेहगड,मरलावद,करावन, सहित कई जगह पर स्वागत हुआ।रात्रि 8 बजे कावड यात्रा का विश्राम पगारिया भवन में हुआ। इस मौके पर थानाप्रभारी हरीश मालवीय,चौकी प्रभारी धन्नालाल योगी,राजेंद्रसिंह,कुश केतवास व पुलिस बल मौजूद रहा। वही सोमवार को सुबह 7 बजे कावड यात्रा राजस्थान के कायावर्णेश्वर महादेव पहुचेगी। वहां कावड़ यात्री भगवान कायावर्णेश्वर महादेव जल अभिषेक करेंगे। इस दौरान सुबह 11 बजे कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर परिषर में भंडारे का आयोजन होगा।