मंदसौर। श्रावण-भादौ मास की परंपरा अनुसार शनिवार को भगवान राजाधिराज पशुपतिनाथ की राजसी सवारी भव्यता के साथ निकाली गई। रजत प्रतिमा का अभिषेक, पूजन-अर्चन व श्रृंगार कर रथ पर विराजित किया गया।
सवारी प्रारंभ से पूर्व मंदिर परिसर में पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात भगवान नगर भ्रमण पर निकले, जिनके दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।