नीमच। ग्राम सोनियाना से आठवीं भव्य कावड़ यात्रा अंतिम सोमवार को धूमधाम के साथ रवाना हुई। यह यात्रा वटकेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होकर राजस्थान स्थित महादेव की नगरी रेवड़ा महादेव तक जाएगी।
श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ पूरे उत्साह और भक्ति भाव से यात्रा प्रारंभ की। कांवड़ यात्रा में चंद्रशेखर सेन, वीरेंद्र कुमार शर्मा, जसवंत बैरागी, विक्रम प्रजापत, महावीर सेन, कन्हैया लाल कुमावत, दुर्गेश कुमावत, श्रवण गौड़, धीरज कुमावत, अरुण मेघवाल, नितेश कुमावत, विक्रांत शर्मा, दशरथ मेघवाल सहित समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।