पिपलियामंडी। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर में भक्ति और आस्था से ओतप्रोत भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा खात्याखेड़ी स्थित सदाशिव मंदिर से प्रारंभ होकर पिपलियामंडी के महावीरगंज क्षेत्र में स्थित प्राचीन श्री केदारश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया, जिनकी भक्ति और ऊर्जा देखते ही बनती थी।
कावड़ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जैसे ही पिपलियामंडी पहुंची, वैसे ही शिवभक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और जल-पेय तथा प्रशादी वितरण कर भव्य स्वागत किया गया। संपूर्ण नगर शिवमय हो उठा और हर-हर महादेव, बोल बम के जयघोष गूंजने लगे।
कावड़ यात्री श्री केदारश्वर मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। आरती उपरांत श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरण कर यात्रा का समापन किया गया।
इस पावन अवसर पर धार्मिक उत्साह के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। यात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय युवाओं, सामाजिक संगठनों और धार्मिक समितियों का सराहनीय योगदान रहा।