खरगोन। जिले के कसरावद के ग्राम गोपालपुरा से मां भवानी कावड़ यात्रा ग्रुप गोपालपुरा द्वारा एक दिवसीय कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गोपालपुरा से पैदल यात्रा करते हुए नावडाटोड़ी पहुंचकर मां नर्मदा से पवित्र जल भरकर पुनः ग्राम गोपालपुरा लौटकर महाकालेश्वर मंदिर में जल अर्पित किया।
इस धार्मिक यात्रा में देवराम यादव सरपंच प्रतिनिधि, नटवर यादव, धीरज यादव, शीतल यादव एवं महादेव यादव सहित अनेक भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए जयकारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों ने भी जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।