गरोठ। ग्राम सपानिया में आज दिनांक 08 नवंबर 22 को मदनसिह व रंजीत सिंह पिता करणसिंह जाति सोनगरा निवासी सपानिया का अमानक/अवैध खाद का अवैध निर्माण/भंडारण का अवैध निर्माण प्रशासन ने नेस्तनाबूद किया।
उक्त कार्यवाही एसडीएम गरोठ के मार्गदर्शन व नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी गरोठ, तहसीलदार/नायब तहसीलदार गरोठ, सीईओ जनपद पंचायत गरोठ, टीआई गरोठ तथा प्रशासन व पुलिस विभाग विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।