मंदसौर। नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि, ग्राम सिपानिया में मदनसिह व रंजीत सिंह पिता करणसिंह द्वारा अमानक तथा अवैध खाद का अवैध निर्माण/ भंडारण का अवैध निर्माण सर्वे क्रमांक 302 पर 1200 वर्ग फिट भूमि पर पक्की दीवारें तथा 400 वर्ग फीट का पक्का कमरा कमरा बना रखा था। जिसे प्रशासन ने नेस्तनाबूद किया। साथ ही सर्वे क्रमांक 508 पर मेहरबान सिंह पिता करण सिंह सोंधिया राजपूत 45×50 वर्ग फीट की लोहे के एंगल टीन से अतिक्रमण कर फॉर्म तथा आसपास बागड़ लगाकर रोकी गई भूमि का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 71 लाख रुपए हैं। उक्त कार्यवाही एसडीएम गरोठ के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी गरोठ, तहसीलदार/नायब तहसीलदार गरोठ, सीईओ, टीआई, प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।