नीमच। ग्राम मालखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में आ रहा अवरोध अब दूर होने के संकेत मिल रहे है। वनवासी क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के पहुंच मार्ग भी ठीक होंगे।
यहां जारी एक बयान में बीजेपी मण्डल महामंत्री शुभम शर्मा ने बताया कि स्थानीय सर्किट हाउस पर केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू और वन विभाग के आला अधिकारियों के बीच बैठक हुई।
जिसमे बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह भाटी ने मंत्री सकलेचा, विधायक परिहार को बताया कि 50 वर्ष से वन में बसे गांव मालखेड़ा में वनवासी अपने कच्चे मकान में निवासरत है, उन्हें बिजली पानी की व्यवस्था भी है, ग्राम पंचायत अमावली जागीर के इस गांव में 12 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए है। जहां पहले कच्चे बने हुए है वहीं वनवासी पक्के पीएम आवास बनाना चाहते है। लेकिन वन विभाग बनाने नहीं दे रहा है। इस बात को सुनकर मंत्री सखलेचा ने जिला वन अधिकारी को उन्होंने कहा स्कूटनी करवा रहे जल्दी रिज़ल्ट मिल जाएगा।
विधायक परिहार ने कहा जलेश्वर महादेव, रामजर महादेव, कछुआ महादेव, कामख्या माता पहुंच मार्गो को भी एक्शन प्लान में जोड़ने के लिए आज पूरा होमवर्क किया गया है।