नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत गुरुप्रसाद एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अति सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा भारतीय स्टेट बैंक नीमच द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 8 नवंबर मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में 50 से अधिक ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। जिसका विषय नशे का स्वयं व्यक्ति पर एवं समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है। संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने सभी ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को नशे के प्रकार, दुष्परिणाम एवं नशे से बचाव के तरीकों के बारे में बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ किशोर बागड़ी ने उद्बोधन में कहा कि नशा हमारे समाज की एक सामाजिक समस्या है, नशे से व्यक्ति का पारिवारिक विघटन तो होता ही है साथ ही सामाजिक विघटन भी होता है, नशा जीवन का नाश करता है। नशा मुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नशा मुक्ति केंद्र में मरीज की दिनचर्या कैसे होती है और यहां पर मरीज को किस प्रकार से परामर्श दिया जाता है।
इसी कड़ी में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विश्राम सिंह ने सभी प्रशिक्षु महिलाओं एवं बालिकाओं को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण डायरेक्टर विश्राम प्रोग्राम, को-ऑर्डिनेटर रविकांत मेनारिया, संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी, सदस्य सोनू प्रजापति, ज्योति लोहार, गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था सदस्य जया सोनी ने दी।