मंदसौर। मन्दसौर यातायात पुलिस ने जिला हॉस्पिटल के आसपास खड़ी रहने वाली प्राइवेट एम्बुलेंस को लेकर कार्यवाई की । मौके पर यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान मय पुलिस बल लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे और वहां इधर उधर खड़ी प्राइवेट एंबुलेन्स को जप्त कर यातायात पुलिस की टोचन गाड़ी से घसीटकर कर यातायात थाने ले गए।
यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिला हॉस्पिटल के आसपास जितनी भी प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी थी, उनके दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। चालानी कार्यवाई भी की जायेगी। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 10 एम्बुलेंस को जप्त किया गया है। कुल 40 एम्बुलेंस है उन्हे भी जप्त किया जाएगा और कागज जांचे जायेगें।