नीमच। 2023 और 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 से आज एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट स्कूल एवं नूतन विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों द्वारा शहीद मेघराज सैनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
उल्लेखनीय है कि आगामी वर्षों में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची तैयार की जा रही है। जिसका प्रकाशन जनवरी 2023 में होना है। 9 नवंबर से 14 नवंबर तक मतदाता सूची के सोल्युशन एवं विवेचन का कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर मतदाताओं से रैली के माध्यम से यह अपील की गई कि यदि वोटर लिस्ट में कोई सुधार करवाना है तो बीएलओ अथवा सुपरवाइजर से बूथ पर संपर्क करें। चूंकि वोटर लिस्ट काफी महत्वपूर्ण है। रैली का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि मतदाता सूची अच्छी और स्वच्छ प्रकाशित की जाए।मतदान शत-प्रतिशत हो, इसके प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में प्रशासन की यह एक पहल कही जा सकती है। इस अवसर पर दो मास्केट वोटर काका और वोटर जीजी का भी अनावरण किया गया। रैली में एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश, एसडीएम ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी, आकांक्षा कठोलिया, नायब तहसीलदार पिंकी साठे भी मौजूद रहे।
रैली हेमू कालानी चौराहे, कमल चौक, टैगोर मार्ग होकर लायंस पार्क पर समाप्त हुई।