कटनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 9 नवंबर की शाम 4.30 बजे राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है। सभी संबंधितों से इस बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि बुधवार 9 नवंबर को ही एकजाई निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन भी किया जाएगा। इसी की हार्ड कॉपी की प्रति राजनैतिक दलों को प्रदान की जायेगी।