नीमच। प्रशिक्षण केन्द्र मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी समय में आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 एवं 2021 की पूर्व तैयारी के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 16 नवम्बर 2022 से किया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क आवास सुविधा एवं शासन नियमानुसार शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त परीक्षा के लिए पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यआक वर्ग के पात्र युवक-युवतियों को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित होने का आगृह किया गया है। विस्तृत जानकारी पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की वेबसाईड पर देखी जा सकती है।