नीमच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा चलाये जा रहे ‘‘इम्पावरमेन्ट ऑफ सिटीजन्स थ्रू लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरिच‘‘ अभियान की श्रृखंला में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच सुशांत हुद्दार के आदेशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में बुधवार को ए.डी.आर. सेन्टर भवन नीमच में विधिक सेवा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सुशांत हुद्दार, विशेष न्यायाधीश, एट्रोसिटीज, नीमच विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय नीमच अखिलेश कुमार मिश्र एवं सचिव अधिवक्ता संघ नीमच सत्यनारायण पाटीदार उपस्थित थे।
शिविर में सर्व प्रथम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार सोनकर ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनों को विधिक सेवा दिवस की बधाई देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, सरंचना, कार्य, एवं विधिक सेवा द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सहायता के बारे में अवगत कराया।
शिविर में अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने अपने उद्बोधन में विधिक सेवा दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया, कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं तहसील स्तर पर तहसील विधिक सेवा समीति का गठन किया गया है। विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य न्याय सब के लिए है। जो व्यक्ति न्यायालय में स्वंय के व्यय पर अधिवक्ता उपलब्ध कराने में अक्षम है, उसे विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता निःशुल्क उपलब्ध करावाया जाता है।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश, सोनल चौरसिया, जिला न्यायाधीश, अरविन्द दरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संध्या मरावी, व्यवहार न्यायाधीश पुष्पा तिलगाम, रेखा मरकाम, स्वागिता श्रीवास्तव, न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण, अधिकारीगण, अधिवक्तागण,एवं पैरालीगल वालेटिययर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेननीमच द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा प्राप्त विडियों क्ल्पिस का प्रसारण भी प्राजेक्टर के माध्यम से किया गया।