नीमच। अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने वर्तमान शैक्षणिक सत्र में जेईई एडवान्स्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी में, एम्स प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर एम्स में, क्लेट परीक्षा उत्तीर्ण कर एनएलआईयू में, एनडीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस एव बीडीएस पाठयकमों में प्रवेश लेने लिया है वे अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजनांतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए राकेश कुमार राठौर, जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, जिला नीमच ने बताया कि योजनांतर्गत आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 6.00 लाख से कम होना चाहिये। पात्र आवेदक को 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र, स्कोर कार्ड, सीट आवंटन पत्र, संबंधित संस्था में प्रवेश का प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की स्पष्ट प्रति, समग्र सुरक्षा आईडी आदि दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपियों सहित कार्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, जिला नीमच में 45 दिवस की समयावधि में प्रस्तुत करें।
जिला संयोजक राठौर ने पात्र आवेदकों से आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ लेने का अनुरोध किया है।