BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 9, 2022, 6:22 pm
NEWS : बिरला कॉर्पाेरेशन की सितंबर तिमाही की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी, राजस्व में 16.2 प्रतिशत का हुआ मुनाफा, पढ़े रेखा खाबिया की खबर

Share On:-

चित्तौड़गढ़। बिरला कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। मात्रा के हिसाब से सीमेंट की बिक्री में दो अंकों की वृद्धि के बावजूद, बिरला कॉर्पाेरेशन लिमिटेड की सितंबर तिमाही की लाभप्रदता बिजली और ईंधन की लागत में तेज वृद्धि से प्रभावित हुई, जो कि मौसमी रूप से कमजोर मानसून तिमाही में उपभोक्ताओं तक ट्रांसफर नहीं की गई। 

कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को अपने स्तर पर ही वहन किया है। उत्पादन लागत में भारी वृद्धि का सामना करते हुए, सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का एबिटडा साल-दर-साल 51.6 प्रतिशत गिरकर 136 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की सहायक कंपनी, आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड के महाराष्ट्र के मुकुटबन में 3.9 मिलियन टन एकीकृत सीमेंट संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन अप्रैल के अंत में शुरू हुआ था। संचालन के लंबित स्थिरीकरण के कारण, नई शुरू किए गए प्लांट से संबंधित लागतों से लाभप्रदता भी प्रभावित हुई। चालू वित्त वर्ष में मुकुटबन प्लांट से करीब 10 लाख टन सीमेंट का उत्पादन होने की उम्मीद है। मुकुटबन को छोड़कर, सितंबर तिमाही के लिए बिरला कॉर्पाेरेशन का एबिटडा 31 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के लिए क्षमता उपयोग 74 प्रतिशत और 89 प्रतिशत समान आधार पर था। अत्यधिक लागत दबाव के कारण, एबिटडा प्रति टन गिरकर 234 रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 762 रुपये था। मुकुटबन को छोड़कर, प्रति टन एबिटडा 409 रुपये पर था, जो बीते साल की समान अवधि की तुलना में 46.3 प्रतिशत नीचे था। 

सितंबर तिमाही में वॉल्यूम के हिसाब से कंपनी की बिक्री 3.64 मिलियन टन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। तुलनीय आधार पर, मात्रा के हिसाब से बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़ी, और सितंबर तिमाही के लिए राजस्व 2,042 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 19.3 प्रतिशत बढ़ा था। उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए समायोजित, सितंबर तिमाही के लिए राजस्व में 16.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कई वर्षों में पहली बार, बिरला कॉर्पाेरेशन को सितंबर तिमाही में 56 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 2,744 करोड़ रुपये के निवेश पर स्थापित मुकुटबन प्लांट के कारण उच्च ब्याज और मूल्यह्रास यानि डेप्रीसिएशन लागत से भी कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ। पूर्ण क्षमता तक बढ़ाए जाने पर मुकुटबन प्लांट कंपनी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 20 मिलियन टन कर देगी। 

ब्लेंडेड और प्रीमियम सीमेंट की बिक्री बढ़ाने की अपनी रणनीति के अनुरूप, कंपनी अपने ब्लेंडेड सीमेंट की बिक्री को वॉल्यूम के हिसाब से 10 प्रतिशत बढ़ाकर 3.28 मिलियन टन करने में सफल रही, या वॉल्यूम के हिसाब से कुल बिक्री का लगभग 90 प्रतिशत, जो कि बीते साल 91 प्रतिशत तक थी। मुकुटबन को छोड़कर, मिक्स सीमेंट की बिक्री में साल-दर-साल 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्रीमियम सीमेंट की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 1.44 मिलियन टन हो गई, जो कि अधिक लाभदायक बिजनेस चैनल के माध्यम से लगभग 51 प्रतिशत बिक्री का प्रतिनिधित्व करती है। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE