नीमच। शहर में त्योहार के बाद भी विद्युत वितरण कंपनी मेंटेनेंस का कार्य कर रही है। कल 10 नवंबर को कंपनी 33 केवी नीमच फीडर पर मिडस्पान पोल कार्य करेगी।
सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि 10.11.2022 (गुरूवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक 11 केवी नीमच फीडर से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस अवधि में गोमाबाई नेत्रालय, प्रोम्प्टो, आदित्य आटा, सिलवेल, फिल्टर को, परफेक्ट वायर एवं 33 11 केवी औद्योगिक उप केंद्र से निकलने वाले 11 केवी जेल फीडर, 11 केवी औद्योगिक क्षेत्र फीडर एवं 11 केवी भरभड़िया फीडर से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र, स्कीम नं. 36 का कुछ रहवासी क्षेत्र एवं डीआरपी लाइन आदी क्षेत्र की आपूर्ति प्रभावित होगी। आवश्यकता के अनुसार समय घटाया व बढ़ाया जा सकता है।