BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 9, 2022, 6:51 pm
NEWS : भाजपा पार्षदों के वार्ड में हो रहे भेदभाव एवं विकास कार्यों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के आरोप, नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में भाजपा पार्षदों के वार्ड में हो रहे भेदभाव एवं विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के आरोप लगाकर भाजपा  पार्षदों द्वारा नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। 

भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद का मुख्य कार्य नगर में बिना भेदभाव के सभी वार्डों सफाई एवं रोड़ लाइट की व्यवस्था करना है लेकिन 430 स्थाई कर्मचारी होने के बावजूद भी भाजपा समर्थित वार्डों में नाम मात्र के कर्मचारी लगा रखे हैं। वर्तमान में नगर परिषद क्षेत्र में करीब 3500 रोड़ लाइट बंद पड़ी है जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। विकास कार्यों में भी भेदभाव किया जा रहा है जोन वाइज ठेके की 90 प्रतिशत राशि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में खर्च की जा रही है, भाजपा वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं करवाया जा रहा है। नल फिटिंग एवं पानी की टंकी का एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का टेंडर किया गया जिसमें भाजपा वालों वार्डों में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में भी भाजपा के वार्डों में पट्टे नहीं दिए गये।  

भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 में 11,000 पौधे लगाने का टेंडर किया गया। जिसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ शर्त के अनुसार, कोई काम नहीं हुआ और नगर परिषद को लाखों रुपए का चूना लगाया गया। सभापति ने स्वयं के डेकोरम आदि में जिनमें गाड़ी एवं चेंबर आदि में 2 करोड़ से अधिक रुपए की राशि खर्च की। नियम विरुद्ध तरीके से रेलवे फाटक के यहां चौपाटी मार्केट बनाकर नगर परिषद के लाखों रुपए चौपट किए। उद्यान रखरखाव में एकल निविदाएं स्वीकार की जाकर परिषद को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया, जबकि उद्यानों की बराबर सफाई भी नहीं हो पा रही है। बरसाती नाले की सफाई में 5 गुना राशि से अधिक राशि का भुगतान करके नगर परिषद को ऐतिहासिक नुकसान पहुंचाया गया। पिछले 3 वर्षों में नल फिटिंग व पानी की टंकी लगाने में परिषद को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया गया 3000 कुत्तों की नसबंदी में तीस लाख रूपए का नुकसान टेंडर करके जमकर अनियमितताएं की। सीवरेज घोटाला जिसमें 3 वर्ष पूर्व वर्तमान सभापति ने सीवरेज की शिकायत की एवं पेमेंट रुकवाया और सभापति बनते ही करोड़ों रुपए गलत तरीके से भुगतान कर दिए। जहां जरूरत नहीं है वहां सड़क के ऊपर सड़क बनाकर नगर परिषद को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया। 

भाजपा पार्षदों ने बिना भेदभाव के संपूर्ण नगर परिषद ने विकास करवाकर, सभी वार्डों में विकास कराने की मांग कर सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाई जाने, रोड लाइटें शीघ्र ठीक करवाने एवं अनियमितताओं की तुरंत प्रभाव से जांच कराने की  मांग की एवं 15 दिन में मांगों पर ध्यान नहीं देने पर बहुत बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। 

इस दौरान पूर्व न्यास अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष सुरेश झंवर, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, नगर महामंत्री एवं पार्षद अनिल ईनाणी, रामचंद्र गुर्जर, हरीश ईनाणी, नरेंद्र कुमार पोखरना, रामचंद्र गुर्जर, मुन्ना गुर्जर, छोटू सिंह शेखावत, दिनेश गवारिया, बेबी कंवर, रेखा मुंदडा, अनुसुइया सुखवाल, मनोज मेनारिया, प्रीति सुखवाल, शांति लाल जाट, रमा शर्मा, रामचंद्र माली, अविनाश शर्मा, बाल किशन भोई आदि उपस्थित थे। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE