गुना। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम गढा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं, स्टॉफ प्रिंसिपल व आंगनबाड़ी के बच्चों ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए ग्राम गड़ा की कई गलियों से नशा मुक्ति रैली निकाली। ग्रामवासियों को उन्होंने संदेश देते हुए जागरूक किया जो नशा करता है उसके साथ-साथ उसके परिवार पर भी विपत्तियां आती हैं। नशे के दुष्परिणाम होना पड़ता है नशा से हमको दूर रहना है और हमें आसपास परिवार व गांव शहर में नशा छोड़ने के लिए सभी को जन जागरूक करना है। इस अवसर पर गड़ा हाई स्कूल के प्रिंसिपल एसपी नाना स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राएं एवं महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक शारदा शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु व्यास, मिथिलेश शर्मा सहायिका विमलेश शर्मा, केदारी बाई शामिल रही।