BREAKING NEWS
BIG NEWS : एमपी में विधानसभा इलेक्शन की बिसात पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     KHABAR : पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का डीकेन और राजस्थान का ये गांव,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     KHABAR : जिले में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस की.. <<     BIG NEWS : 14 दवाईयो के विक्रय-निर्माण एवं वितरण पर.. <<     KHABAR : मध्‍य प्रदेश राज्य औषधी बोर्ड के सलाहकार.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG REPORT : नार्कोटिक्स एवं नशीली दवाईयों की.. <<     KHABAR : सीहोर की घटना के बाद जागा प्रशासन,.. <<     KHABAR : क्लबफुट विकृति (टेडे पंजे) का कराए.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     REPORT : विधायक पवार ने ग्राम पंचायत मांगरोला में.. <<     BIG REPORT : कलेक्ट्रेट के सोलर पेनल से लगभग 300 यूनिट.. <<     VIDEO NEWS : देवास मे स्व.सहायता समूह की महिलाएं.. <<     MANDI BHAV : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG NEWS : नीमच तैराकी का परचम बीएसएफ में भी, नपा.. <<     REPORT : जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 15, 2022, 7:11 pm
BIG NEWS : थाना सलसलाई में सनसनीखेज लूट का पर्दाफश, बदमाश फरियादी ही निकला आरोपी, गिरफ्तार आरोपी से रूपये 4 लाख 85 हजार बरामद, 1 मोबाईल जप्त, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर 

Share On:-

शाजापुर। शाजापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की पतारसी एवं रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है तथा उक्त निर्देशों के परिपालन में जिले में लगातार अपराधियों की धरपकड कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 12 नवंबर 2022 को फरियादी बनकर आये आरोपी करीम खां निवासी पनवाड़ी ने थाना सलसलाई पर आकर रिपोर्ट कि वह इतिहाद रोड लाईन ट्रांसपोर्ट मक्सी में हमीद खाँ उर्फ गुड्डु भाई सेठ के यहाँ मुनिम गिरी करता है उनका सेठ हमीद खाँ का ट्रेन से आने वाली सीमेंट अल्ट्रा एवं एसीसी कम्पनी की सीमेंट को ट्रेन से आने पर उसे स्टेशन से खाली करने का ठेका है तथा काम में लगे मजदुरों को पैसे पैमेंट करता है। दिनांक 11नवंबर 2022 को वह सेठ हाफिज निवासी मक्सी से मजदूरों एवं सीमेंट व्यापारी का पैमेंट करने के उनसे से 4 लाख 85 हजार रुपये लेकर आया था। जिसे दिनांक 12 नवंबर 2022 को सुबह के समय 7.30 बजे से 08 बजे के करीबन अपने घर पनवाडी से एक कपडे की थैली मे नगदी 4 लाख 85 हजार रुपये, कपडे की थैली में रखकर थैली मेरी मोटरसाईकिल होण्डा साईन के हेंडल में टांगकर ग्राम पनवाडी से तिगजपुर होता हुआ मदाना होकर सलसलाई होकर ग्राम मुडलाय से आगे गिराना जोड पर पहुचां था की सुबह 09.30 से 10 बजे के बीच उसकी मोटरसाईकल के पीछे दो मोटर साइकल वाले जिसपर तीन आदमी बैठे एक मोटरसाइकल पल्सर काले रंग की तथा दुसरी मोटरसाइकल साईन सिल्वर कलर की थी। पल्सर मोटर साइकिल वाले व्यक्ति ने हैलमेट पहना था तथा मोटा सा सावले रंग का तथा दुसरी मोटर साइकल वाले व्यक्ति ने कपडे से मुह बांध रखा था। पल्सर बाइक वाले ने मेरी मोटर साइकिल के बराबर लाकर मुझसे अकोदिया जाने का रास्ता पूछा तो मैने अपने सीधे हाथ से मोटर साइकल का हैंडल छोड़कर हाथ ऊँचा करके सीधे चले जाने का बोला इतने में उसी पल्सर डाले व्यक्ति ने रुपए से भरी थेली मोटर साइकल के हैंडल से निकाल ली तथा पीले रंग की शर्ट से लिया और मेरा मोबाइल निकाल लिया एवं मेरे विरोध करने पर मेरे साथ पत्थर से मारपीट की जिसकी में मोटर सायकल से गिर गया।  
तीन आरोपी मुझसे लूटे हुए 4 लाख 85 हजार रुपय लेकर भागा। दोनों मोटर साईकिल के नंबर नहीं देखा और गिर गया था। अपने परिवार वालों को जानकारी देकर में हाफिज के साथ को रिपार्ट करने आया। 

जिस पर थाना सलसलाई पर अपराध 384 मदद का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उस सूचना के संबंध में थाना प्रभारी टी आर पटेल ने घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल एवं एसडीओपी भविष्य भास्कर एवं सायबर सेल शाजापुर की टीम घटना स्थल पर उपस्थित हुई व घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फरियादी करीम से पूछताछ की गई एवं मेडीकल परीक्षण करवाया गया एवं लूटे गए मोबाईल की सायबर सेल की मदद से जानकारी प्राप्त की गई। 

सम्पूर्ण जांच पर से फरियादी करीम खां पर ही संदेह होना पाया गया। काफी समय तक पुलिस को करीम बरगलता रहा, किन्तु कड़ी पूछताछ करने पर उसके स्वयं के द्वारा ही योजना बनाकर षडयंत्र पूर्वक सेट हाफिज खां से लिये हुए 4 लाख 85 हजार रुपये जो की अपना कर्ज चुकाना चाहता था को स्वयं के घर पर ही अलमारी में रखना बताया। जिसका आरोपी के घर से ही लूट के 4 लाख 85 हजार रुपये बरामद किये गये है एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी भविष्य भास्कर, निरीक्षक टीआर पटेल थाना प्रभारी थाना सलाई, उनि वीर सिंह देवडा, उनि गोविंद सिंह, प्रभार हरिनारायण नागर, सायबर सेल प्रभारी अंकित मुकाती, आर लवकुष परमार, आर दिनेष वर्मा, आर धनपाल, आर सुरेष दांगी, आर अर्जुन बागड़ी, म आर रितू कुपवाड, आर विष्णु दांगी, जसवंत जाटव, आर सिंह, आर कपील, आर अनिल, आर राजेश, आर चा श्याम बैरागी, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE